झुंझुनूं, विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में रविवार को बीडीके अस्पताल में डेंटल इकाई की ओर से मुख कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया गया। पीएमओ डॉ कमलेश झाझडिया ने बताया कि कैंप में आए हुए लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें मुंह कैंसर के प्रति जागरूक किया गया साथ ही बचाव के तरीकों के बारे बताया गया। पीएमओ ने बताया कि कैंप में 42 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि कैंप में लोगों को मुंह के कैंसर के मुख्य कारक तम्बाकू उत्पादों का सेवन करना है इसलिए बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू जर्दा आदि से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन से मुंह के कैंसर के केस तेजी से बढ़ रहे हैं प्रारंभिक अवस्था में जांच करवाकर कैंसर का पता लगने पर उपचार संभव है मुंह का पूरा न खुल पाना, मुंह में कोई छाला घाव जो ठीक नही हो रहा हो, मुंह से खूनी दुर्गंध आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरन्त जिला मुख्यालय में जांच कराए। शिविर में डॉ राजेंद्र ढाका, डॉ अरुण, डॉ मगन, डॉ सुनील, डॉ बंसीधर, डॉ विदिशा और डॉ नवनीत ने अपनी सेवाएं प्रदान की।