रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ। अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ऋषिकुमार के निर्देशानुसार लोक अदालत के संचालन के लिए एक बैंच का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कन्हैयालाल पारीक, सदस्य एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापत, असलम खान, मनोजकुमार डूडी, सुनीलकुमार मीणा उपस्थित थे। लोक अदालत में एमएसीटी के दो प्रकरण, जिनमें 19 लाख 96 हजार 861 रुपए तथा प्री लिटिगेशन में धन वसुली के बैंक संबंधित प्रकरणों में 6 लाख 32 हजार 115 रुपए वसूल किए गए। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्रकुमार जायसवाल, निर्मल भुढाढरा, महिपालसिंह, देवेंद्रकुमार चोटिया, रामावतार ठठेरा, आशुतोष पुरोहित, गौतम नाथोलिया, हरीश जसैल, समिति के उम्मेदसिंह राठौड़, जगदीश नवल सहित कई लोग उपस्थित थे।