रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] 3.8 एम एल डी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर सीवरेज परियोजना के संचालन व संधारण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर पालिका के अभियान्ताओं व आर यू आई के समस्त अधिकारियों व एल एण्ड टी के कर्मचारियों ने भाग लीया। आर यू आई डी पी के अधिशाषी अभियन्ता आर डी गर्ग ने परियोजना के हर स्टेक्चर व नेटवर्क के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए वर्तमान में चल रहे कार्य के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान भविष्य में संचालन व संधारण के बारे में जानकारी देते हुए परियोजना के सही संचालन पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद सीवरेज प्लान्ट का अवलोकन किया गया। नगर पालिका के अभियन्ताओं की ओर से किये गये प्रश्नों के उत्तर दिये गए। प्रशिक्षण में नगर पालिका से सहायक अभियन्ता विकास मीणा कनिष्ठ अभियन्ता मीरा कुमारी व अकिंत कुशवाह व आर यू आई डी पी के सुरेन्द्र व ए सी एम पंकज झा व समस्त स्पोर्ट इन्जिनीयर व प्रवीण सिंह राठौक व एल एण्ड टी कम्पनी के पीएम ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी सहित प्लान्ट के कर्मचारि उपस्थित थे।