बीडीके अस्पताल में
झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में कायाकल्प एवं क्वालिटी अश्योरेंस सर्टिफिकेशन हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वी डी बाजिया ने बताया कि अस्पताल में सभी तरह के सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन किया जाएगा। इस हेतु 20 चिकित्सकों एवं 20 नर्सिंग कर्मियों की टीम निरंतर मॉनिटरिंग करेगी। अस्पताल के प्रत्येक वार्ड, ओपीडी, आईसीयू आदि का बिंदुवार समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि बीडीके अस्पताल झुंझुनूं 200 बेड की श्रैणी मे सर्टिफाइड होने पर प्रतिवर्ष 20 लाख का प्रोत्साहन भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। हैल्थ मैनैजर एवं राष्ट्रीय असैसर डॉ नावेद अखतर ने बताया कि अब बीडीके अस्पताल में 300 बेड होने पर उक्त श्रैणी में सर्टिफिकेशन हेतु आवेदन किया जाएगा। एवं सर्टिफाइड होने पर प्रतिबंध 30 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि अस्पताल को दी जाएगी।तथा एसेसमेंट मार्च माह में संभावित है।