राजस्थान विद्या मन्दिर
बगड़ राजस्थान विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय के सलाहकार कल्याण काॅलेज, सीकर के पूर्व प्राचार्य गणितज्ञ श्रीराम सैनी तथा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कन्हैयालाल सैनी का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया। विद्यालय अवलोकन करने पधारे लेखक व गणितज्ञ श्रीराम सैनी तथा विद्यालय सलाहकार मण्डल के सदस्य कन्हैयालाल सैनी ने विद्यार्थियों से मुखातिब होकर कहा कि कठिन परिश्रम, गुरूओं के प्रति श्रद्धा तथा नियमित अध्ययन द्वारा ही मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। श्री सैनी मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भौतिक सुविधाओं का विद्यालय में अभाव नहीं आएगा और विद्यार्थियों को चाहिए कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। सलाहकार मण्डल सदस्यों के स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। प्रधानाध्यापक श्रीराम सैनी, व्यवस्थापक सुनीता सैनी, सचिव अनिता सैनी, वरिष्ठ अध्यापक घीसाराम सैनी, प्रमिल तंवर,महेंद्र सैनी, नीलम,कमला सैनी, दयाशंकर सैन, प्रजापति चन्दिका, ममता स्वामी, बबीता, गायत्री प्रजापत ने माला और साफा और गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम सैनी ने किया। आभार और धन्यवाद महेन्द्र शास्त्री ने ज्ञापित किया।