चुरूताजा खबर

रतननगर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन

गांव की युवा ब्रिगेड द्वारा

रतननगर, ७५वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को रतननगर के गणगौरी गेट से मुख्य बाजार होते हुए रघुनाथ जी के मंदिर तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल तिरंगा यात्रा को रतननगर के वयोवृद्ध शिक्षाविद मुरारीलाल महर्षि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का नेतृत्व सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट विजय कुमार गोठवाल ने किया। तिरंगा यात्रा के मुख्य संयोजक कौशल सिंडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ७५वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर गांव की युवा ब्रिगेड ने इस तिरंगा यात्रा की सारी व्यवस्था संभाली, जिसमें रतननगर के गांधी बाल विद्या मन्दिर, शहीद जितेन्द्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतननगर चिल्ड्रेन एकेडमी, राजकीय बृजलाल बुधिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, दी माॅडर्न प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय, महर्षि दयानन्द सरस्वती विद्यालय, टेनी किड्स विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर एवं अन्य स्कूलों के 500 से अधिक छात्र छात्राओं एवं गांव के नागरिकों ने भाग लिया। व्यापार मंडल ने तिरंगा यात्रा में पुष्प वर्षा करके भावपूर्ण स्वागत किया। यात्रा का समापन रघुनाथ जी के मंदिर के सामने हुआ जहाँ सभी को मिठाई वितरित की गई। इस यात्रा में योगेश बुदिया, राजेंद्र हिरावत एवं भंवरलाल सम्पतदेवी हिरावत परिवार का आर्थिक सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button