झूठा मुकदमा दर्ज करवाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में पुलिस ने किया गिरफ्तार
महंत योगी रविनाथ व शिष्य मनोज कुमार को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के बिसाऊ का एक महंत आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था और चुनाव में पहचान बनाने के लिए तथा माहौल तैयार करने के लिए उसने अपने शिष्य के साथ मिलकर एक योजना बनाई। जिसका बिसाऊ पुलिस थाने की टीम ने पर्दाफाश करते हुए आरोपी महंत रविनाथ निवासी गणेश नाथ आश्रम बिसाऊ तथा शिष्य मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को परिवादी महंत योगी रवि नाथ उम्र 24 वर्ष ने बिसाऊ थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया गया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक इंटरनेशनल नंबर से फोन आया और कहा कि ज्यादा बड़ा नेता मत बनो वरना कन्हैयालाल जैसी घटना होगी और तेरी नाड कटेगी। उक्त अज्ञात व्यक्ति ने दो समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना को भड़काने के उद्देश्य से कॉल किया गया है और मुझे जान से मारने की धमकी दी है और 3 दिन का समय दिया है। अपनी जान माल का खतरा बताते हुए थाने में सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की इस महंत द्वारा की गई। जिस पर थाना अधिकारी कमलेश कुमार द्वारा मामला दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में संदिग्ध इंटरनेशनल नंबर की गेटवे प्राप्त की गई व परिवादी व संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाइल नंबरों की सीडीआर ली जाकर अवलोकन किया गया। सीडीआर के अवलोकन से मिले संदिग्ध मनोज कुमार एवं परिवादी महंत योगी रविनाथ से पूछताछ पर परिवादी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था जिसके चलते माहौल बनाने को लेकर उसने अपने शिष्य मनोज कुमार व चंद्र प्रकाश जांगिड़ जो वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है। उसने, मुझे सऊदी अरब से मेरे कहने पर कॉल करके धमकी दी थी जिसकी मैंने रिकॉर्डिंग करके जनता में माहौल बनाने व समुदाय विशेष की सहनुभूति मेरे पक्ष में करने के लिए इस रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल किया। संपूर्ण जांच के बाद आरोपी महेंद्र रविनाथ मनोज कुमार व चंद्र प्रकाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध प्रमाणित होने पर महंत योगी रविनाथ व मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं आरोपी चंद्र प्रकाश निवासी गांगियासर झुंझुनू की तलाश जारी है।