207 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान
सीकर(विजेंद्र सिंह दायमा)। बाय कस्बे में भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर नोबेल फाउंडेशन के तत्वाधान में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांतवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर व एसके हॉस्पिटल सीकर की टीमों ने कुल 207 यूनिट रक्त संग्रह किया। शिविर प्रभारी मुकेश सिंगल ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से लगातार सातवीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्व समाज के युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर व एसके हॉस्पिटल सीकर की टीमों ने कुल 207 यूनिट रक्त संग्रह किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक वीरेंद्र सिंह ने रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया। शिविर में पूर्व विधायक कॉमरेड अमराराम, खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका, बाय सरपंच मुकेश खांडल, लिखमा का बास सरपंच सागरमल सामोता, जिला परिषद सदस्य जयंत निठारवाल, पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा,गनोड़ा सरपंच प्रतिनिधि मामराज गुर्जर, भामाशाह सत्य नारायण कुमावत पूर्व सरपंच मामराज स्वामी, फुटबॉल इंटरनेशनल खिलाड़ी सुमन वर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा, बनाथला सरपंच छीतर मल लोरा, राकेश बरवड सुरेरा,गोदावरी मीणा मंडा, विजयपाल कुड़ी, वकील राजेंद्र जाखड़, अध्यापक मनोज सिंघल महेंद्र नरनोलिया, अध्यापक श्रवण लाल कुमावत, अध्यापक श्रवण लाल धायल, वरिष्ठ अध्यापक भागीरथ मल कुमावत, प्रधानाचार्य सुवा राम, वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र योगी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य रजनीश शर्मा ने शिविर में संबंधित कार्यों में सहयोग किया। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी बलदेव सिंह चौधरी ने शिविर का अवलोकन किया। आयोजन समिति के सदस्य सुरेंद्र सिंह रणवा, अमित वर्मा कोछोर, देवेंद्र सिंह, प्रह्लाद बरवड़, ओम प्रकाश पूनिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक व भामाशाह रामअवतार सांमरिया का विधायक वीरेंद्र सिंह ने माला व साफा पहनाकर सम्मान किया।