दो दिवसीय गणगौर महोत्सव
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ में दो दिवसीय गणगौर महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा हैं। जिसमें गणगौर की सवारी शाही लवाजमें घोड़ों, ऊंटों, बैंडबाजे, शाही रथ एवं लोक कलाकारों के नृत्य के साथ ग्राम पंचायत प्रांगण से सोमवार को शाम 5 बजे मुख्य बाजार होते हुए गोपाल सागर स्थित गणगौरी चौक में पहुचेगी जहां मेला भरेगा। भव्य मेले मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाया जाएगा। जबकि मंगलवार को दूसरे दिन भी गणगौर की सवारी शाम 5 बजे ग्राम पंचायत परिसर से होते हुए एसबीआई बैंक के पास निकाली जाएगी। सरपंच प्रभाती देवी ने सभी माताओं बहनों एवं नागरिक बंधुओं से अपील कि है कि इस दो दिवसीय गणगौर महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर ग्राम की शोभा बढ़ावे।