चिकित्साताजा खबरसीकर

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 : तीसरा चरण कल से

जिले में 76 टीकाकरण सेशन साइट पर लगेंगे 281 बच्चों और 82 गर्भवती महिलाओं को टीके

सीकर, नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का तीसरा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा। इसके तहत विभाग की ओर से लेफ्ट आउट व ड्राप आउट रहे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे। अभियान के तहत सोमवार से आयोजित होने वाले टीकाकरण सेशन की जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के चार अप्रेल से आयोजित किए जाने वाले टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी जगहों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के तीसरे चरण के तहत जिले में 76 टीकाकरण सेशन साइट होंगी। इन पर 281 बच्चों और 82 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से आंगनबाडी, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी की टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कच्ची बस्ती, ईंट भटटे, निर्माण कार्य स्थल पर रहने वाले व काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए वहीं पर टीकाकरण किया जाएगा। विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए हैड काउन्ट सर्वे के आधार पर टीकाकरण होगा।
होगी सघन मॉनिटरिंगआरसीएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले सेशन साइट पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जाने वाले टीकाकरण कार्य की सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। जिला व ब्लॉक स्तर पर इसके लिए टीमों को गठन किया गया है। वहीं यूनिसेफ व विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि भी सेशन साइट पर जाकर मॉनिटरिंग करेंगे।

ब्लॉकवार टीकाकरण सेशन साइट
उन्होंने बताया कि विभाग की दांता ब्लॉक में चार, फतेहपर ब्लॉक में नौ, खण्डेला क्षेत्र में 14, कूदन ब्लॉक में आठ, लक्ष्मणगढ ब्लॉक में सात, पिपराली ब्लॉक में चार, नीमकाथाना ब्लॉक में चार, श्रीमाधोपर ब्लॉक में 11 और सीकर शहर में 15 से टीकाकरण सेशन साइट आयोजित होंगी।

Related Articles

Back to top button