उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
झुंझुनू, पिछले दिनों गुढ़ा गौड़जी थाने में राकेश जाखड़ के साथ थानाधिकारी व मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ा थाने में पुलिस के द्वारा किए जा रहे अनैतिक कार्यो के खिलाफ यह प्रदर्शन है। लोगों के मोबाइल छीने जा रहे हैं, गालियां निकाली जाती हैं, रास्ते चलते लोग लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। कहीं हत्या, चोरियां, डकैती, बलात्कार हो रहे हैं जिनका कोई खुलासा नहीं हो रहा। पार्टी विशेष के लोगों को तवज्जो देने के लिए यह अनैतिक कार्य गुढ़ा थाने की पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। इस दौरान बातचीत में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि पागल एसएचओ को हटाया जाए, कुर्सी पर बैठकर कर काम करने लायक नहीं है उसका इलाज करवाया जाए वहीं उन्होंने बताया कि जब तक थानाधिकारी एवं दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक यह धरना चलता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कल रात्रि को क्षेत्र के कुछ युवकों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं उन्होंने बताया कि चार-पांच साल पहले एयरगन के साथ शादी में फोटो खिंचवा रहे बच्चों पर यह मुकदमे लगाए गए हैं। वहीं हमने हथियारों के साथ ताजा फोटो और अन्य मामले से थाने को अवगत करवाया है मगर उस पर कोई कार्रवाई थाना अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है। धरना प्रदर्शन स्थल पर लोगो द्वारा जमकर नारेबाजी भी की गई।