अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय में जमकर किया हंगामा
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर
खण्डेला [अरविन्द कुमार ] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में नगरपालिका द्वारा सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर कल मंगलवार को भूखंड मालिकों ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष मील के साथ नगरपालिका पहुंचकर विरोध जताया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अधिशाषी अधिकारी के कार्यालय में जमकर हंगामा किया। अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान पर पैसे लेकर और स्थानीय विधायक के दवाब में आकर कार्यवाही करने के आरोप लगाये व हंगामे के दौरान उपस्थित लोगों ने भी नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली को लेकर अपनी पीड़ा जताई। प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सदस्य सुभाष मील ने नियमविरुद्ध कार्यवाही का हवाला देकर अधिशाषी अधिकारी सुरेश चौहान पर कस्बे में भेदभाव और नियम विरुद्ध कार्यवाही के आरोप लगाए । सुभाष मील ने कहा कि कल अधिषासी अधिकारी द्वारा गैरकानूनी और गलत तरीके से बिल्डिंग के मालिक को बिना नोटिस दिए बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। बिल्डिंग मालिकों के पास सभी कानूनी कागजात है। जनता के साथ खिलवाड़ नही करने दूँगा। अधिशाषी अधिकारी को अपने व्यवहार में सुधार करना होगा। सूचना पर खण्डेला पुलिस भी मौके पर पहुँची। साथ ही अधिशाषी अधिकारी से वार्ता करने पर बताया कि सोमवार को अवैध निर्माण हटाने को लेकर आज सुभाष मील, सजाऊँ खा, कैलाश खटीक सहित अन्य लोग कार्यालय में आये और कार्यवाही को लेकर विरोध जताया जिसके बाद उन्हें अवगत कराया गया कि जो भी कार्यवाही नगरपालिका द्वारा की गई है वो नियमानुसार है। आगे भी कस्बे में जो भी अवैध निर्माण और व्यवसायिक काम्प्लेक्स है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।