पॉवरफिट जिम,लियो डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1,लियो क्लब सीकर ने
आज पावरफिट जिम एवं लियो डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1,लियो क्लब सीकर के सदस्यों ने मिलकर फिट सीकर का संदेश देते हुए हर्ष पर्वत पर ट्रैकिंग इवेंट किया | कार्यक्रम का उद्देश्य सिकराइट्स में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हेल्थी लाइफस्टाइल फॉलो करने के फायदे बताना । कार्यक्रम में पावरफिट और लियो क्लब सीकर के लगभग 55 सदस्यों ने भाग लिया | प्रातः 5 बजे शुरू हुआ इवेंट बॉयोस्कोप के निकट स्थित नीचे पावरफिट जिम से मोटरसाइकिल और गाड़ियों के कारवाँ से शुरू हुआ |सभी सदस्यों ने अपने वाहन हर्ष स्थित गांव में खड़े किये और करीब 5:40 पर से हर्ष के पैदल पथ पर चढ़ाई शुरू की | चढ़ाई में हुष्ट पुष्ट युवाओं, पुरषों समेत काफी महिलाएं भी मौजूद रही | ट्रैकिंग होने के बाद हर्ष व्यू पॉइंट पर बैटल रोप के माध्यम से क्रोसफिट व्यायाम भी किया गया । पावरफिट जिम से अभिषेक तिवाड़ी ने बताया की ट्रैकिंग एक बहुत अच्छी कार्डियो और HIIT एक्टिविटी है,जो आपके स्टैमिना बिल्ड करने के साथ साथ फैट लॉस में भी बहुत कारगर है। लियो डिस्ट्रिक्ट 3233 ई -1 प्रेसिडेंट लियो सज्जन अग्रवाल एवं सचिव लियो शुभश्री गुप्ता ने स्वस्थ सीकर को लगातार आगे बढ़ाते रहने का विश्वास दिलाया और आगे भी विभिन्न विभिन्न संस्थाओं से जुड़ इस मुहीम को और तेज करने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने का संकल्प लिया | कार्यक्रम में लियो माधुरी तिवाड़ी,लियो रोहन अग्रवाल,जिम के एक्सपर्ट ट्रेनर राम तिवाड़ी व विजय शर्मा,लियो जितेंद्र खेतान,लियो पलक मंगनानी,लियो राहुल बियानी,लियो अखिलेश कौशिक,लियो मेघा अग्रवाल,लियो प्रकाश मंगनानी,पूजा दाधीच,बसंत दाधीच,लियो आयुष श्रीवास्तव,अभिषेक शर्मा, फ़ोटो क्रेडिट्स – राजस्थानी राइडर( दिनेश ),कमल अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल आदि मौजूद थे।