पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में
झुंझुनू, पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध रूप से डोडा पोस्त ले जाते एवं बेचते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। इनके पास से 1 क्विंटल डोडा पोस्त व एक क्रेटा वाहन भी जप्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वृताधिकारी चिड़ावा सुरेश शर्मा के निकट सुपर विज़न में थाना चिड़ावा व डीएसटी टीम की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें आज महेश कुमार उप निरीक्षक चिड़ावा मय जाप्ता तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी विरेंद्र यादव, क्यूआरटी टीम गश्त व निगरानी बदमाशआन हेतु थाना चिड़ावा से रवाना होकर वृत्त कार्यालय चिड़ावा के सामने नाकाबंदी शुरू की गई। नाकाबंदी के दौरान झुंझुनू की तरफ से एक सफेद रंग की क्रेटा गाड़ी आती हुई दिखाई दी तो पुलिस वाहनों को देखकर वापस घुमाने लगा। जिसको उपनिरीक्षक महेश कुमार ने जाप्ते की मदद से अवरुद्ध कर नाम पता पूछा तो अपना नाम रोबिन शेरगिल उर्फ़ तारामसीह पुत्र हरबंस जाति क्रिश्चियन निवासी अजनाला पंजाब व दूसरे ने जितेंद्र पुत्र सतपाल जाति क्रिश्चियन निवासी मट्ठी थाना पंजाब होना बताया। जिनके पास मिले प्लास्टिक के कट्टे में रखे सामान के बारे में पूछा तो घरेलू सामान होना बताया। संदेह होने पर चेक किया तो अवैध मादक पदार्थ डोडा होना पाया गया। जिनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए मुलजिम के कब्जे से मिले एक क्विंटल डोडा पोस्त जिसकी कीमत 5 लाख को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई एवं थाना चिड़ावा पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ व अनुसंधान जारी है।