अपराधझुंझुनूताजा खबर

तुम्हारी जान खतरे में है 5 लाख की सुपारी आई हुई है, यह बता क्या करना है।

फेसबुक पर 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन गिरफ्तार

झुंझुनू, झुंझुनू पुलिस ने फेसबुक पर 5 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को नितिन गाड़ीया निवासी झुंझुनू ने थाना कोतवाली में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत की कि मंगलवार को फेसबुक पर मुझे स्मगलर का मैसेज आया जिसमें लिखा था भाई तुम्हारी जान खतरे में है 5 लाख की सुपारी आई हुई है यह बता क्या करना है। जब परिवादी ने पूछा कि मेरी सुपारी किसने दी है तब आरोपी ने लिखा कि मरने के बाद राम से पूछना। दिल्ली से नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर स्मगलर अमनदीप हूं धमकी दी। इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अपराध की गंभीरता एवं परिवादी की जान माल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सीटी सीओ लोकेंद्र दादरवाल के निकट सुपर विज़न में थानाधिकारी कोतवाली गोपाल सिंह ढाका के नेतृत्व में घटना का तत्काल खुलासा करने तथा मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन किया गया। तकनीकी माध्यम से सूचना संकलित की गई। प्राप्त सभी सूचनाओं से पुलिस टीम को इस घटना में हरियाणा के मोहना जिला सोनीपत के कुछ बदमाशों के लिप्त होने के संबंध में पुख्ता सुराग मिले। सुराग मिलने पर पुलिस टीम को सोनीपत भेजा गया। जहां पर पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों रिंकू व आशीष को चिन्हित किया जाकर राउंडअप किया तथा रंगदारी में शरीक एक अन्य व्यक्ति सोनू अग्रवाल को चिन्हित कर टीम द्वारा श्रीमाधोपुर जिला सीकर से राउंडअप किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नितिन गाड़ियां का ससुराल श्रीमाधोपुर में है। जहां पर उसके ससुराल पक्ष के परिवार एवं परिवादी से आरोपी सोनू अग्रवाल पुत्र महाजन निवासी श्रीमाधोपुर की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी रंजिश के चलते आरोपी सोनू अग्रवाल ने अपने फेसबुक फ्रेंड आशीष के मार्फत आरोपी रिंकू से संपर्क कर परिवादी को जान से मारने व परिवादी से 5 लाख देने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भरे मैसेज भेजें शुरू करवा दिए।

Related Articles

Back to top button