आरक्षण का निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन के लिए
पंचायती राज संस्थाओं की आरक्षण लॉटरी कार्यक्रम में संशोधन
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं में पंचायत समितियों व जिला परिषद के वार्डों (एकल निर्वाचन क्षेत्रों) के आरक्षण व प्रधानों के आरक्षण का निर्धारण एवं श्रेणीवार आवंटन के लिए निर्धारित कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, चूरू पंचायत समिति के सरपंच व ग्राम पंचायत वार्डों का आरक्षण 20 दिसंबर को होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त जिला परिषद सदस्य, जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान व सदस्यों हेतु 18 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष चूरू में आरक्षण निर्धारित कर श्रेणीवार आवंटन किया जाएगा। इसी प्रकार पंचायत समिति राजगढ व रतनगढ के सरपंच एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे संबंधित पंचायत समिति के सभाकक्ष में निर्धारण किया जाएगा। पंचायत समिति सरदारशहर, चूरू व सुजानगढ के सरंपच एवं ग्राम पंचायतों के वार्डो का आरक्षण 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे संबंधित पंचायत समिति के सभाकक्ष में लॉटरी से निर्धारित किया जाएगा। पंचायत समिति तारानगर व बीदासर के सरपंच एवं ग्राम पंचायतों के वार्डों का आरक्षण 21 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे संबंधित पंचायत समिति के सभाकक्ष में निर्धारित कर श्रेणीवार आवंटन किया जायेगा।