झुंझुनूताजा खबर

सड़क सुरक्षा जागरूकता सेमीनार का आयोजन

सेमीनार मेे इंस्पेक्टर जिला परिवहन विभाग ने दी जानकारी

बगड़, आज मंगलवार को ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान,कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी काॅलेज, एवं बगड़ इंस्टिट्यूट फाॅर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स, बगड़ के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार मेे इंस्पेक्टर जिला परिवहन विभाग, झुन्झुनू झाबर सिंह घायल, द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवंम् सड़क सुरक्षा के प्रतीक चिन्हों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाने, मोबाइल का प्रयोग न करने एवं सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी। जिससे अधिकांश दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशिक्षणार्थियों में जागरूकता पैदा करने के लिए फार्मेसी प्राचार्य विवेक कौशिक ने प्रशिक्षणार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई। इससे पूर्व प्राचार्य कुम्भाराम ने अतिथि महोदय का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त स्टाफ एवंम् प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button