बाघोली, पचलंगी में मातेश्वरी कुश्ती दंगल के पास पहाड़ी स्थित बसे भैरूजी महाराज व देव नारायण महाराज का तीन दिवसीय मेला 30 सितम्बर से दो अक्टूम्बर तक भरेगा। मेला समिति के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि 30 सितम्बर को रात्रि में ढ़ाणी गुमानसिंह के रंगीली एन्ड पार्टी के कलाकार रामपाल योगी द्वारा भजन संध्या होगी। दुसरे दिन भैरूजी महाराज के मंदिर में महा आरती के बाद दोपहर 12 बजे से सांय चार बजे तक बाबा गोपालदास धाम भगंगा में 9 नवम्बर से 17 नवम्बर तक होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के लिए धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा । सांय चार बजे से छ- बजे तक ऊट – घोड़ी प्रतियोगिता में कलाकार विभिन्न प्रकार के नृत्य व करतब दिखायेंगे। 2 अक्टूम्बर को सुबह 11 बजे से मातेश्वरी स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के महिला व पुरूष पहलवानों का कुश्ती दंगल होगा। जिसमें अन्तिम कुश्ती 51000 रू की करवाई जायेगी। उसी दिन ही देवनारायण मेला व रात्रि में जयपुर के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। मेले के तैयारी में शेरसिंह बड़सरा, पूर्व सरपंच गिरधरी लाल सैनी, पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव, नत्थूसिंह मीणा, मुन्सी राम कुड़ी, सुरेश, भूपेन्द्र बबेरवाल सहीत दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए है।