बाघोली, पचलंगी के भैरूजी व देवनायण मेले में दो अक्टुम्बर मंगलवार को मातेश्वरी कुश्ती दंगल में 16 वर्ष से चल रहे महिला कुश्ती दंगल में राष्ट्रीय स्तर के अखाड़ो की महिलाए दाव पेंच लगायेगी। महिला पहलवानों का रोमांचक मुकाबला देखने के लिए दूर -दूर से मेले में लोग आते है। महिला पहलवान दिल्ली, भिवानी, यूपी, जयपुर, अलवर आदि के अखाड़ो से आती है। मातेश्वरी मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि महिला पहलवानो का कुश्ती दंगल नारायण मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण अरूण कुमार चोटिया के पिता स्व . मातादीन – स्व संतरा देवी व समस्त परिवार के सौजन्य से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। सोमवार को सुबह भैरूजी मंदिर में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। दिन में 11 बजे से 3 बजे तक धर्म सभा का आयोजन, चार बजे से 7 बजे तक छावसरी के नेकीराम एन्ड पार्टी द्वारा ऊट व घोड़ी का नुत्य पेश व रात्रि को जयपुर के लेडिज कलाकारो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जायेगा।