अजब गजबझुंझुनूताजा खबर

पचलंगी में नृसिंह लीला का हुआ मंचन

पचलंगी में नृसिंह लीला की झांकी में उपस्थित ग्रामीण

बाघोली, पचलंगी में 200 वर्ष से चल आ रही पुरानी पंरपरा का पचलंगी के नृसिंह चौक में मंगलवार को नृसिंह लीला का मंचन हुआ। आयोजन समिति के नृसिंह लाल पटेल, नथमल पटेल ने बताया कि कार्यक्रम का पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, कोट बांध के संत जीवन योगी नाथ महाराज के आतिथ्य में विधि विधान के साथ पूजन कर शुभारंभ हुआ। झांकी सजाकर राधा कृ ष्ण, मत्स्य अवतार , शंकर व नृसिंह अवतार सहित भगवान के 24 अवतारों का मंचन किया गया। इस अवसर पं. मुकेश जोशी ने पूजन करवाया। समारोहपूर्वक हुये कार्यक्रम में भागवत सेवा समिति अध्यक्ष मुक्ति लाल सैनी, अविरल चोटीया, पूर्व उपप्रधान मदन लाल भावरिया, बजरंग लाल पटेल, भाजपा नेता ओमप्रकाश जागिड़, युवा नेता रवि कुड़ी, लालचन्द बड़सरा, पांचू राम जागिड़ , पंच अशोक स्वामी सहित सैकड़ो महिला व पुरूष उपस्थित थे।
-200 वर्षो से चला आ रहा है लीला का मंचन- आसपुरा के गौड. ब्राह्मण परिवार के मुखिया महेश रासधारी का कहना है हमारे पूर्वज नानगराम रास धारी को प्रायागपुरा [जयपुर] के बाबा विक्रम दास ने लीला मंचन का वरदान दिया था। हमारे पूर्वज प्रागपुरा में ही रहते थे। हम सभी परिजन लीला का मंचन करते है। इसके बदले मे ग्रामीण अनाज व नगद रूपये देते है।
-मन्नत पूरी होने पर जलाते है मशाल- श्रद्धालु के द्वारा मांगी मन्नत पर लीला में मन्नत पूरी होने पर मीठे तेल से सैन समाज के द्वारा मशाल जलावाकर कर अवतारों का मंचन करवाया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button