ताजा खबरसीकर

पांचवे दिन माधव सागर से 2 ट्राली पॉलीथीन एवं कचरे की निकाली

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के तत्वावधान में

सीकर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब जिला सीकर के तत्वावधान में एक से 14 जुलाई 2020 तक स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके 5 वे दिन बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट एवं गुरूदयाल सिहं नरूका ग्रुप लीडर मरूधर ऑपन रोवर कू्र सीकर, आलोक कौशिक अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान के नेतृत्व स्काउट गाइड एवं इको क्लब सदस्यों एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर द्वारा लगातार पांचवे दिन तालाब से पॉलीथीन निकालने के लिए माधव सॉगर बडे तालाब श्रमदान जारी रहा एवं माधव सागर में पॉलीथीन, मुर्तियो के अवशेष, कचरा, 2 ट्राली कचरे एवं पॉलीथीन की आदि को पानी से बाहर निकाला सेवा कार्य अजधवेश ब्यास, हेमन्त सैन, रोनित जोगानी, यशांक डिडवानियां, गोरव, श्योपाल, मुकुल शर्मा, देपांग भारद्वाज एवं जगन पारीक, उपा सैनी, अंकित सैनी सहित स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यो एवं संकल्प सेवा संस्थान सदस्यों ने भाग लेकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर स्काउट गाइड इको क्लब सदस्यों एवं उपस्थित स्वयं सेवकों ने अपील की कि यह ऎतिहासिक लगभग 120 वर्ष पूराना तालाब हैं जो कि सीकर की एक मात्र शानदार विरासत है। हमे इसे बचाना चाहिये इसे साफ सुथरा रखना चाहियें नगर परिषद एवं जिला प्रशासन को इसे साफ सुथरा रख कर इसके सोन्दर्य करण की ओर ध्यान देना चाहिये। हर बार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के सदस्य ही साफ करते हे। इसे हमेशा के लिए साफ सुथरा रखने में जन साधारण को सहयोग देना चाहिये उसमें कोई भी किसी भी प्रकार का कचरा नही डाले। प्रशासन द्वारा लोगों को कचरा नही डालने के लिए प्राबन्ध करना चाहिये तथा मुर्तिया विसर्जन नही करने देना चाहिये एंव मूर्ति विसर्जन के लिए नये एवं सुरक्षित स्थान का चयन करना चाहिये। यहां रेलिंग टूटी हुर्ह एंव जनाना घाट की जालियां टूटी हुई जिसके कारण असामाजिक तत्व हमेशा शराब पार्टिया करते है तथा अवांछित कार्य करते रहते है। इस ओर भी पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन इस ओर को ध्यान देना दे तो तालाब के आस पास न्मूजियम, पार्क, स्मृति वन, जिला पुस्तकालय, नर्सरी, राणीसती मन्दिर के कारण पर्यटन को बढावा मिल सकता है। सीकर का नाम भी पर्यटन के नक्से पर आ सकता है।

Related Articles

Back to top button