कलेक्ट्रेट परिसर को किया जा रहा है सैनिटाइज्ड
झुंझुनू, जिला कलेक्ट्रेट में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है जिसके चलते कलेक्ट्रेट के कर्मचारी संक्रमित होने के समाचार मिल रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार शनिवार व रविवार को कलेक्ट्रेट से पॉजिटिव आए कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब 11 हो चुकी है। इनमें कलेक्ट्रेट के कार्मिकों सहित उनके कांटेक्ट के परिजन भी सम्मिलित हैं। इसके बाद से जिला कलेक्ट्रेट के भवन को सैनिटाइज किया जा रहा है। वही आगामी तीन दिवस के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में सभी बैठके निरस्त कर दी गई हैं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार और सोमवार को मिलाकर 24 पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 409 हो गई है। वही नेगेटिव होने वाले लोगों की संख्या 360 है। इसके साथ ही पूरे जिले में 16633 लोगों की सैंपलिंग करवाई जा चुकी है और जिला कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों के जो कांटेक्ट पर्सन है उनकी ट्रेसिंग करवाई जा रही है उसके बाद उनकी सेंपलिंग भी करवाई जाएगी। वही आपको बता दें कि कल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा बिना मास्क लगाए घूमने व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के संबंध में एक आदेश निकाला गया है। जिसमें मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। वही पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर कोरोना को लेकर जन जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने शिरकत की थी। उनके साथ विधायक जेपी चंदेलिया और राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी उपस्थित थे। पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया की रिपोर्ट जहां पॉजिटिव आ चुकी है और उनका जयपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी कार्यक्रम के दौरान जेपी चंदेलिया का मास्क उनकी ठोड़ी की सुरक्षा कर रहा था। वही उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा बिना मास्क लगाए हुए कई स्थानों पर नजर आए। अब देखने वाली बात यह है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पालना क्या आम लोगों के लिए ही है या प्रशासन भी इसका का सख्ती से पालन करेगा।