झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पांचवी का परीक्षा परिणाम जारी करने में झुंझुनू जिला फिर बना सिरमौर

पांचवी का परीक्षा परिणाम घोषित करने में झुंझुनू जिला एक बार फिर राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। सोमवार को जिला कले€टर दिनेश कुमार यादव ने विधिवत रूप से परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस अवसर पर डाईट प्राचार्य सुभाष महलावत, उप प्राचार्य अमर सिंह पचार, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारी अरूण स्वामी, एडीपीसी सुभाष ढाका, बीईईओ महेन्द्र सिंह जाखड, सुशील बुडानियां, रामनिवास ढाका, अजय सिंह प्रेमी एवं डाईट के परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र कुमार मील सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।
डाईट के उप प्राचार्य अमर सिंह ने बताया कि जिले में कक्षा 5 के कुल 35481 पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए 354 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिनके लिए निर्धारित 24 मूल्याकंन केन्द्रो पर संबंधित बीईईओ की देखरेख में दिन रात कार्य करने का ही परिणाम रहा की जिला प्रथम स्थान पर रहा। परीक्षा में 34785 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें से ग्रेड ए प्लस में 2220, ग्रेड ए में 19201, ग्रेड बी में 10374, ग्रेड सी में 2868 तथा ग्रेड डी में 122 विद्यार्थी उर्तीण हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षा में नहीं बैठने पर 696 विद्यार्थियों की फोलोअप परीक्षा बाद में आयोजित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button