रोड़वेज बस स्टैंड पर
दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे के रोड़वेज बस स्टैंड पर स्थित खेतान पार्क पानी एवं देखभाल के अभाव में वीरान होता नजर आ रहा हैं। जानकारी अनुसार 2003 में बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की जगह पर खेतान परिवार द्वारा खेतान पार्क का निर्माण करवाया गया था। जब पार्क का निर्माण कराया गया था तब इसमें आलीशान फव्वारे और झूले व बगीचे लगाए गए थे एवं पार्क की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को भी नियुक्त किया गया था। पार्क में बस स्टैंड पर आने जाने वाले यात्री, स्कूल के बच्चे और गांव के कई व्यक्ति पार्क की ठंडी छांव में कुछ समय आराम किया करते थे। बच्चे झूलों का आनंद लिया करते थे। लेकिन आज पानी व देखभाल के अभाव में यह पार्क किसी वीरान जगह से कम नजर नहीं आ रहा हैं। यहां पर लगे झूले टूटे हुए पड़े हैं और पार्क में लगाए गए सारे पेड़ पौधे सूख गए हैं। इस पार्क के अंदर गंदगी के ढेर लगे हैं और सूअर विचरण करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पार्क सुकून के कुछ पल बैठने के लिए तो नहीं लेकिन शराबियों एवं जुआरियों का अड्डा जरूर बन गया। इस पार्क में लगे पानी के रंगीन फव्वारे गायब हो चुके हैं और पानी के कुंड में कचरा भरा पड़ा हैं। पार्क के बाहर चारदीवारी की आड़ में चारों ओर गाड़ियों की पार्किंग बना रखी है। इस समस्या की ओर ना तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही ग्राम पंचायत। आज इस जगह पर बने इस पार्क का कोई औचित्य नहीं रहा हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस पार्क के स्थान पर अगर खुली जगह होती तो बस स्टैंड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलती और जो बसें मुख्य सड़क पर खड़ी रहती हैं उनको खड़ी रहने के लिए काफी स्थान मिल सकता था। जब दांता ग्राम पंचायत के सरपंच हरकचंद जैन से इस पार्क की दशा को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ने पार्क बनाने के लिए जगह दान की थी और यह पार्क खेतान परिवार द्वारा बनाया गया था जिसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उनकी ही थी।