झुंझुनूताजा खबर

स्काउट गाइड ने साइकिल रैली से दिया पेट्रोलियम पदार्थों के सरंक्षण का संदेश

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में भारत सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब सदस्यों द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के सरंक्षण हेतु स्काउट गाइड कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट झुंझुनूं तक साईकिल रैली निकाली गई। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर स्काउट गाइड कार्यालय से रवाना किया। इस दौरान सी.ओ.स्काउट कालावत ने उपस्थित स्काउट टीचर्स, रोवर्स एवं स्काउट्स को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में विश्व व्यापी जनसंख्या विस्फोट को देखते हुये एवं भौतिकवाद के कारण प्रत्येक व्यक्ति चौपहिया या दुपहिया वाहन खरीद रहा है, जिसके कारण पेट्रोलियम पदार्थाें, गैंस, डीजल, पेट्रोल आदि भण्डार दिनोदिन कम होते जा रहे है, इसलिये साईकिल रैली से पर्यावरण बचाने एवं पेट्रोलियम पदार्थाें का संदेश देते हुये आग्रह किया गया कि अपने रोजमर्रा के जीवन में पन्द्रह दिन में एक दिन पेट्रोलियम पदार्थाें से संचालित वाहनों की बजाय साईकिल का उपयोग किया जाये तो एक दिन में लाखों हजारों लीटर पेट्रोल, डीजल बचाया जा सकता है जो कि हमारी भविष्य की पीढी के लिए वरदान साबित होगा। साथ ही शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहेगें। रैली में झुंझुनूं सचिव बंशीलाल, स्काउट मास्टर ताराचन्द यादव, मौजास के स्काउट मास्टर जयचन्द भड़िया, स्काउटर विजय कुमार गर्वा, अमरचन्द बियाण, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार, रोवर विकास कुमावत, असलम,सोयल खान, तारीफ, समीर अहमद, राजेश सोनी, संदीप कुमावत, संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button