झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

पानी-बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो सुनिश्चित – जैन

वार्ड नंबर 42, 44, 45 में पानी का प्रेशर कम होने की शिकायत पर उन्होंने समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी-बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। शहर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। पाईपलाईन लीकेज को तुरन्त दुरूस्त करवाया जाए। आज जैन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली, सावर्जनिक निर्माण विभाग, आरयूआईडीपी, आरएसआरडीसी आदि विभागों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग समन्वय रखते हुए कार्य करें, जिससे बार-बार सड़क नहीं तोड़नी पड़े। उन्होंने कहा कि आंधी व वर्षा के कारण टूटे विद्युत तारों को जल्द ठीक करवा दिया जाए। आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर बदले व नए लगाए जाएं। उन्होंने पीएचईडी अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि 1 से 15 मई के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुए पाईपलाईन लीकेज व उन्हें ठीक करने संबंधी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि पाईप लाईन लीकेज ठीक करने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क पर हुये गड्डों को तत्काल भरा जाए। जैन ने निर्देश दिए कि जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारी पानी, बिजली आपूर्ति पर नजर रखते हुए प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करें व इसका फॉलोअप करें। पानी-बिजली के कनेक्शन के संबंध में डिमांड नोट की राशि जमा होने के बाद अनावश्यक देरी ना की जाए। आदर्श नगर में पानी की दिक्कत की शिकायत पर उन्होंने कहा कि यहां आवश्यकतानुसार टैंकरों से सप्लाई की जाए। वार्ड नंबर 42, 44, 45 में पानी का प्रेशर कम होने की शिकायत पर उन्होंने समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि उदयपुरवाटी क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पीपली चौक, कुबा मस्जिद, मेड़तनी बावडी, चूरू बाईपास आदि इलाकों में पानी के कम प्रेशर की शिकायत पर बताया गया कि अब इन इलाकों में सप्लाई संतोषजनक है। इंदिरा नगर कॉलोनी में अब पानी समय पर दिया जा रहा है, वार्ड नंबर 1 में नया नलकूप निर्मित कर सप्लाई नियमित कर दी गई है। चिड़ावा के वार्ड नंबर 16 में लीकेज ठीक करवाकर सप्लाई शुरू कर दी गई है। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button