आरओबी से भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराने के लिए
जिला कलक्टर संदेश नायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज (एल.सी. 168 सी) की आवश्यक मरम्मत कर भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराने का आग्रह किया है। जिला कलक्टर ने पत्र में बताया है कि आरयूआईडीपी की ओर से यह ओवरब्रिज बनाकर सानिवि को सुपुर्द किया गया था। 26 सितंबर 2018 को इसके महत्वपूर्ण भाग के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों का दबाव सहने की इसकी उपयुक्तता संदिग्ध हो गई। रिपेयर के बाद इसे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है लेकिन भारी वाहनों को घनी आबादी से होकर संचालित करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों को अनेक बार आरओबी की क्षमता जांच एवं आवश्यक मरम्मत हेतु लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई भी आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है। जिला कलक्टर ने एसीएस से आग्रह किया है कि अभियंताओं को आवश्यक कार्यवाही एवं भारी वाहनों के लिए इसकी उपयुक्तता को प्रमाणित करने के लिए निर्देशित करें ताकि लोगों को इसके निर्माण के पीछे की परिकल्पना के अनुसार इसका समुचित लाभ मिल सके।