झुंझुनू जिला कलक्टर रवि जैन ने बुधवार को पूर्व पीआरओ सवाई सिंह मालावत व अन्य के घरों के आगे गंदे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद आयुक्त विनयपाल को दो दिन में नाली एवं सड़क के उपर से बहते पानी को हटाने के निर्देश दिए हैं। मालावत ने कलक्टर से निवेदन किया था कि गत एक साल से रेलवे फाटक के पास बन रहे एक टैंक की वजह से काॅलोनी का गंदा पानी नाली में पडा रहता है घर में आना-जाना बंद सा हो रहा है और मकानों के खिड़कियों तक सिलन की वजह से लिपाई व रंग रोगन भी खराब हो चुका है। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर दो दिन में नगर परिषद द्वारा पानी हटाने की व्यवस्था नहीं की जाती है, तो मुझे पुनः अवगत करवाना।