ताजा खबरसीकर

पंकज की पेंटिंग लगी आमेर महल में

देश विदेश से आने वाले पर्यटक पंकज की पेंटिंग को देखेंगे

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर डिजिटल बाल मेला के तत्वावधान में आमेर महल जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में दांतारामगढ़ क्षेत्र के पचार गांव में रहने वाले पंकज कुमावत को सम्मानित किया गया। डिजिटल बाल मेला ने राजस्थान सहित संपूर्ण देशभर के बच्चों में से तीन बच्चों को ही इस सम्मान के लिए चुना था जिनमें से एक पंकज भी रहा। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता के बाद आयोजित कल्चरल प्रोग्राम में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए आए मेहमान राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव व राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने पंकज कुमावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पंकज को यह सम्मान उत्कृष्ट पेंटिंग बनाने के लिए दिया गया है।

पंकज की पेंटिंग लगी आमेर महल में

डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता में राजस्थान सहित देश के अनेक राज्यों से बच्चों ने पेंटिंग बनाकर भेजी हैं। उत्कृष्ट 50 बच्चों की पेंटिंग अल्बर्ट हॉल म्यूजियम और आमेर महल में 15 दिन तक प्रदर्शनी के लिए लगाई गई हैं। पंकज की पेंटिंग भी आमेर महल में आयोजित प्रदर्शनी के लिए चुनी गई हैं। पंकज ने कोलकाता के विक्टोरिया म्यूजियम का सुंदर स्केच बनाया था जिसे डिजिटल बाल मेला ने प्रदर्शनी के लिए चूना अब देश विदेश से आने वाले पर्यटक पंकज की पेंटिंग को देखेंगे।

Related Articles

Back to top button