पचलंगी, पापड़ा में वार्ड 13 में बन रही बड़ी टंकी के निर्माण कार्य को देखने के लिए सोमवार को जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मोके पर आये अधिकारीयों को ग्रामीणों ने बताया कि टंकी के दो फरमो में ठेकेदार ने घटिया सामग्री लगा दी है। अगर कोई नुकसान हुआ तो जलदाय विभाग की जिम्मेदारी होगी। सरकारी हैंण्डपम्प पर एक निजी स्कूल के संचालक ने कई वर्षो से कब्जा कर रखा है। पानी मोटर लगाकर स्कूल में ले जाता है । मोहेल्ले के ग्रामीण आये दिन परेशान रहते है । अधिकारीयों ने ग्रामीणों की बात नही मानने पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने हैंण्डपम्प पर विरोध प्रदर्शन कर सरकारी हैंण्डपम्प पर स्कूल का कब्जा हटाने की मांग की। विरोध जताने वाले नाथूराम केकाडिय़ा, कजोड़ सिंह चौहान, लेखराज, मुकेश भार्गव, विजेन्द्र सोनी, ईदू खां, संदीप मीणा, रामजीलाल शर्मा आदि थे।
इनका कहना
मै पापड़ा में पानी की बन रही टंकी के निर्माण कार्य की जांच पर आया था। टंकी के निर्माण कार्य में चल रहे सीमेंट व बजरी का सैपल ले लिया है। उधर हैंण्ड पम्प का भी मौका देखा है उसकी लोकेशन के आधर पर जांच करके कार्यवाही करेंगें। रोहताश कुमार झाझडिय़ा एक्सई्रन जलदाय विभाग झुझुनू ।