बाघोली, पापड़ा में 15 दिन से हो रही बिजली कटौती को लेकर शुक्रवार को भी बिजली नही आने से दर्जनों ग्रामीण बाघोली जीएसएस पर पहुँचकर अधिकारी व कर्मचारियों को बिजली की समस्या से अवगत करवाया। पसस के प्रतिनिधि विजेन्द्र्र सोनी ने बताया कि पापड़ा में 15 दिन से बिजली की व्यवस्था चरमाराई हुई है। लाईनमैन व अधिकारियों को शिकायत भी कर दी लेकिन समस्या का कोई समाधान नही हुआ। बाघोली जीएसएस के इंचार्ज नरपतसिंह को बिजली नही आने के बारे में बताया तो कहा कि लाइन में बार -बार फाल्ट आने से बिजली सप्लाई बाधित चल रही है। लाईनमैन को फाल्ट देखने के लिए लगा रखा है। सोनी ने यह भी बताया कि गुरूवाररात्रि को बिजली नही आने पर रात्रि 10 बजे जीएसएस पर आये तो बिजली सप्लाई पर लग रहे ठेकेदारों का कर्मचारी मौजुद मिला । उसने बिजली सप्लाई की लाईन चढ़ाई लेकिन बार बार ओसीबी ट्रिपिग होने से नही चली। कमरे में शराब की बोतल व गिलास भी पड़े हुए मिले। रात्री में जीएसएस पर शराब की पार्टी भी चलती है। उदयपुरवाटी एईन को फोन किया तो उन्होंने भी फोन नही उठाया। उसके बाद लाईमैन रोहताश सैनी ने फोन नही उठाने पर उसके घर पर गये तो वहा भी नही मिला। जीएसएस का लैंड लाईन का फोन है वो भी खराब पड़ा है। किसी घटना की जानकारी भी कैसे दे। एईएन गिरधारी लाल वर्मा से बातचीत के दौरान बताया कि वर्षा से कई लाईनों में फाल्ट आ रहा है इसको मै उदयपुरवाटी से कर्मचारी भेजकर ठीक करवा देगें।