झुंझुनूताजा खबर

पापड़ा में प्रधानमंत्री उज्जवला  योजना के तहत 26 लोगो को बांटे गैस कनेक्सन

पापड़ा अटल सेवा केन्द्र में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत इंन्ड़ेंन गैस कनेक्सन बांटते सरपंच मुक्तीलाल सैनी व अन्य

बाघोली,  पापड़ा में शुक्रवार को छापौली की अमन इंडियन गैस एजेंसी के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला  योजना में पात्र लोगो को 26 गैस कनेक्सन  वितरण किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकाडिय़ा ने की। मुख्य अतिथि सरपंच मुक्ती लाल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एसटी एससी, बीपीएल , अन्तोदय आदि परिवारों को इंडियन गैस के कनेक्सन बाँटे गये। शिविर में मणकसास, जहाज, पापड़ा, करौठ, जगदीशपुरा आदि गांवो के लोगो ने हिस्सा लिया। इस दोरान ग्राम विकास अधिकारी निहाल चन्द , गैस एजेंसी संचालक अनील मीणा, मुकेश सैनी, एएनम प्रमीला मीणा, सीमा देवी, आंगन बाड़ी कार्यक्रर्ता सरोज देवी, प्रेमलता, मन्जु योगी आदि मौजुद थे। पापड़ा अटल सेवा केन्द्र पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सरपंच मुक्तीलाल सैनी ने की।इसी क्रम में पचलंगी में आशा भावरिया , बाघोली में सरपंच गायत्री कंवर , जोधपुरा में सरपंच विमला मीणा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button