जैन ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का लिया जायजा
झुंझुनू, कोविड 19 की रोकथाम एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को तीन दिवस के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। झुंझुनू जिले में परिवहन विभाग के आयुक्त रवि जैन को यह जिम्मेदारी दी गई है। आज गुरूवार को झुंझुनू पहुंचे जैन ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया और सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों की पालना के तहत प्रदेश में कोविड 19 के संक्रमण को ओर अधिक फैलने से रोकना है इसलिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है। जैन ने बैठक के दौरान लॉक डाउन, सैम्पलिंग भिजवाने, राशन एवं भोेजन के पैकेट के वितरण, मेडिकल सर्वे सहित कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। जैन ने कहा कि अब सरकार ने सख्त निर्देश दे दिए है कि किसी भी सूरत में लॉक डाउन की पालना कमजोर नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि जिले में सर्वे का कार्य पूरी पारदर्शिता और प्रभावी तरीके से हो रहा है। वहीं क्वारेंटाईन व आईसोलेशन सेंटरों पर भी आवश्यक वस्तुओं की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के जरूरतमंद लोगों को इस दौरान भूखा नहीं रहना पडे इसके लिए भी जिला प्रशासन एवं भामाशाहों के सहयोग से राशन तथा भोजन की व्यवस्था की गई है। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चद शर्मा ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सहित कफ्र्यू एरिया में की गई व्यवस्थाओं से जैन को अवगत करवाया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।