परिवहन आयुक्त रवि जैन ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
झुंझुनू, जिले के तीन दिवसीय दौरे पर झुंझुनू आए परिवहन आयुक्त रवि जैन ने पहले दिन जिला मुख्यालय पर कई जगहों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जैन सबसे पहले शहर के कफ्र्यू ग्रस्त क्षेत्र बाकरा रोड के इस्माईल नगर गए और वहां के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने वहां से गुजर रहे राहगीर नासीर से राशन की सामग्री या भोजन मिलने की बात पूछी, जिस पर उसे राशन के गेहूं नहीं मिलने की बात कही। इसके बाद रवि जैन ने खेमी शक्ति मंदिर, राणी सती मंदिर तथा श्री बंधे का बालाजी मंदिर परिसर में बने आईसोलेशन सेंटरों का अवलोकन किया। उन्होंने यहां पर रहने वाले लोगों के खाने, पीने के पानी, नाश्ता सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यहां तैनात चिकित्सक स्टाफ से इनके स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण तथा इनके व्यवहार और रहने के तौर तरीकों के बारे में पूछा। उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ से कहा कि वे जो भी यहां नया व्यक्ति आए उसे इस बीमारी तथा यहां रहने के दौरान फॉलो करने वाले नियमों की जानकारी अवश्य देवें। उन्होंने वहां के प्रभारियों से कहा कि वे यहां कार्य करने वाले स्टाफ की सुरक्षा की भी पूरी मॉनिटरिंग रखे। एतियात के तौर पर उन्हें कपडे, मास्क, ग्लब्स, सैनेट्राइजर जैसी आवश्यक चीजे उपलब्ध करवायें। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर जिला मुख्यालय स्थित अफसाना जोहड, हवाई पट्टी एवं रीको स्थित कच्ची बस्ती के लोगों से मिले और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने यहां रहने वाले लोगों से राशन सामग्री, भोजन के पैकेट, सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि मिलने के बारे में पूछा, तो कई खामियां मिलने पर उन्होंने संबंधित एसडीएम तथा नगर परिषद आयुक्त को सर्वे के आधार पर चिन्हित कर इनको लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन सामग्री कच्ची बस्ती में देते समय इनके मुखिया के सामने एक-एक व्यक्ति को बुलाकर देवे तथा उसकी वीडियोग्राफी और रिकार्ड संधारण करें, जिससे एकरूपता बनी रहे और कोई व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित नहीं रहे। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे ऎसे लोगों को एनएफएसए योजना में जोडे जो वास्तव में हकदार है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है इसलिए जिले में रहने वाले अन्य लोगों को भी चिन्हित कर वास्तव में जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाए।