नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक
सूरजगढ़, [के के गाँधी ] नगरपालिका में बुधवार को नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक का आयोजन हुआ। पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सफाई व्यवस्था में धांधली के साथ ही पालिका के पार्षद डॉक्टर जी एल मौर्य एवं पूर्व सीएमएचओ व वार्ड 2 की पार्षद कृष्णा कवर के पति नरेंद्र सिंह द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर मुद्दे प्रमुखता से उठाये गए। पार्षद संजय चौधरी ने पालिका के पार्षद पर चाणक्यपुरी में अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए उसे तुड़वाने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा बैठक में वायरमेन शिवनंदन शर्मा व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेश कुमार की पदोन्नति पर चर्चा करने के साथ साथ पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा द्वारा उठाई गई मांग पर फरट चौराहे से बीहड़ तक गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डलवाने,भूमि संबंधी प्राप्त पत्रावलियों पर विचार करने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। बैठक में ईओ अनिल चौधरी ,पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा, पार्षद महावीर सैनी, राकेश नांदवाला,पार्षद प्रेमचंद शर्मा, योगेश सोनी, राजेंद्र नायक, अंजनी कटारिया, रुकमानंद सैनी सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे। ज्ञात रहे कि वार्ड दो में पार्षद पति नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के पार्षद केे रुतबे में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे थे। जिसका कांग्रेसी पार्षदों विरोध कर दिया विरोध के बाद नरेंद्र सिंह ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण तोड़ लिया। इसकेे अलावा चाणक्यपुरी में डॉक्टर जीएल मौर्य जो वर्तमान में नगर पालिका केेे पार्षद भी है। उन्होंने फर्जी ढंंग से एक पट्टा बनवाया था पट्टेे को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत की जिसमें स्वशासन विभाग ने पट्टे को फर्जी व कूट रचित माना किंतु संबंधित भूमि पर डॉक्टर जी एल मौर्य द्वारा अतिक्रमण किया गया। उसे लेकर बैठक में भी शिकायत की गई शिकायत के बाद अधिशासी अधिकारी अनिल चौधरी ने पार्षदों को आश्वस्त किया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।