चुरूताजा खबर

सीवरेज योजना के रखरखाव हेतु भागीदारी की सुनिश्चित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा शहर में आमजन की सुविधा के लिए सीवरेज प्रणाली के विकास हेतु विभिन्न आधारभूत विकास कार्यों के साथ-साथ इन कार्यों के प्रति आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर विभिन्न विषयों पर जनजागरूकता कार्यक्रम भी करवाए जाते हैं। इसी के तहत आज रतनगढ़ के वार्ड संख्या 28 में पार्षद नंदकिशोर भार्गव की अध्यक्षता में महिला समूह की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनसहभागिता इकाई के प्रवीणसिंह राठौड़ ने सीवरेज परियोजना के लाभ बताते हुए सीवरेज के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पार्षद द्वारा तमाम तरह की सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एलएंडटी कंपनी के हिमांशु मांडण, खुशी शर्मा, आशा पूनम, सहायिका संजू प्रजापत सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज स्वामी ने किया।

Related Articles

Back to top button