सीकर, उपखण्ड़ अधिकारी दांतारामगढ़ प्रतिभा वर्मा के निर्देशानुसार शनिवार को लोसल नगपालिका की टीम ने चाईनीज मांझे की ब्रिकी के विरूद्ध कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से चाइनीज मांझे की 35 चरखीयां जब्त की।
वहीं टीम द्वारा आमजन से अपील की गई कि चाईनीज मांझा लोक जीवन के लिए क्षोभकारी है, इसके उपयोग से मानव एवं पशु—पक्षी चौटिल व घायल हो रहे है। टीम ने पतंगबाजी के दौरान चाईनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की समझाईश की। यदि कोई व्यक्ति प्रतिबन्ध मांझे विक्रय, उपयोग, भण्डारण करते हुुए पाये जाने पर उसके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।