झुंझुनूताजा खबरराजनीति

मंत्री बृजेंद्र ओला को दिखाए काले झंडे

झुंझुनूं, स्थानीय चुना चौक स्थित जनता क्लीनिक जिसका 3 वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक ओला द्वारा उद्घाटन किया गया था ,उसी का शनिवार को पुनः उद्घाटन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक व राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला को भाजपाइयों द्वारा गांधी चौक में काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार के नेता विकास कार्यों को छोड़कर पूर्व में किए कार्यो का दो-दो बार उद्घाटन कर पत्थर लगाने में लगे हुए हैं, जबकि जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज पुराने शहर के मुख्य बाजारों में मोहल्लों में सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं आम राहगीर उन रास्तों से पैदल चलने में भी असमर्थ हैं। गांव में किसानों को पूरे समय बिजली भी नहीं मिल पा रही है। इस समय बिजली कटौती के चलते आज किसान फसल की सिंचाई भी नहीं कर पा रहा है। संपूर्ण झुंझुनू शहर गंदा पानी पीने को मजबूर है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं का ध्यान इन विकास कार्यों में नहीं जाकर पूर्व में किए हुए कार्यों पर दोबारा पत्थर लगाकर उद्घाटन करने में लगे हुए हैं। शर्मा ने कहा कि जिस जनता ने वोट देकर इन्हें चुना उन्हीं के साथ धोखाधड़ी करना आगामी चुनाव में इनको बहुत भारी पड़ेगा। इस मौके पर भाजपा नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी , नगर मंत्री पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला,जगदीश गोस्वामी ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी, रविंद्र चौहान, रवि सैनी, मनोज जाखड़, विपिन डूडी, विपिन भुकानिया, मनोज जांगिड़, राहुल कुमावत, किशोर सिंह, आमीन सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button