झुंझुनूताजा खबर

प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक राशन पहुंचाने में नहीं छोडे़गें काई भी कमी – एम.डी. चोपदार

परिवारों का चिन्हिकरण कर पार्षद घर-घर पहुंचा रहे किट

झुंझुनूं, विश्व महामारी कोराना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए जिले की प्रख्यात संस्था डॉ. सलाउदीन चौपदार हैल्थ एजुकेशन सोसायटी द्वारा अभावग्रस्त परिवारों, दिहाड़ी एवं गरीब मजदूरों, कच्ची बस्तियों, झुग्गी झौपडि़यों तथा शहर के सभी 60 वार्डो में निवासरत परिवार जो रोजना घन राशि प्राप्त कर अपना गुजर बसर करते हैं, ऐसे तबके के लिए प्रतिदिन संस्था द्वारा निर्धारित 150 अन्नपूर्णा खाद्य किट अलग-अगल क्षेत्रों में डॉर-टू-डॉर सूचीबद्ध तरिके से समाज सेवी अली हसन परवेज (बाबू भाई) के नेतृत्व में वितरित किए जा रहे है। एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी अध्यक्ष जिले के प्रख्यात भामाशाह तथा समाज सेवी डॉ. सलाउदीन चोपदार ने कहा कि कोराना वायरस के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोना चाहिए। वायरस से निपटने के लिए लोग घरों में ड़टे रहे, जरूरतमंद परिवार तक खाद्य किट पहुंचाई जा रही है, ऐसी विकराल एवं विकट संकट की घड़ी में सोसायटी द्वारा प्रत्येक दिन किटों का वितरण किया जाएगा, दिहाड़ी मजदूरों तथा जरूरतमंद परिवारों तक किट पहुंचाने के लिए संस्था पीछे नहीं हटेगी, अभावग्रस्त परिवार का प्रत्येक व्यक्ति सुखी से खाना खाएं, इसके लिए किटों के जरिये उन तक मदद पहंचाने के लिए संस्था ने अपना खजाना पूरी तरह से खोल दिया है। डॉ. चोपदार ने जिले आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि इस कोरोना जैसी माहमारी से निपटने में हर व्यक्ति घर से बाहर ना निकले तथा सयम एवं सांवधानी बरतने में अपना अहम सहयोग देवें, कोराना से निपटने के लिए इसका बचाव ही उपाय है। डॉ. एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी सचिव, भामाशाह तथा कांग्रेस नेता एम.डी चौपदार ने वार्ड के पाषर्दो, सामाजिक कार्यक्रताओं तथा शोसल वर्कर एवं जिम्मेदार शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस सभी के लिए एक इम्तिहान की घड़ी है, ऐसी संकट की घड़ी में जिले के सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देवें, संस्था कि टीम को जरूरतमंद परिवारों तक किट पहुंचाने के लिए घर बैठे दूरभाष पर बताएं ताकि उस व्यक्ति तक राशन सामग्री पहुंचाई जा सकें, उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों को राशन सामग्री एवं खाने से ड़रने की आवश्यकता नहीं है, उन तक संस्था द्वारा खाद्य सामग्री जल्द से जल्द पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। चौपदार ने शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस समय आपसी भेदभाव को भुलाकर जाति धर्म से ऊपर उठकर अपने क्षेत्रा में जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाना हम सबका मूल कर्तव्य है। इसके लिए सभी संगठन के व्यक्ति खुलकर अपना सहयोग दिहाड़ी मजदूरों एवं अन्य परिवारों को उभारने में अपना सहयोग देवें। उन्होंने कहा कि पात्रा व्यक्ति को राशन सामग्री संस्था की टीम द्वारा उनके घर तक पहुंचाई जा रही है, जिसके लिए शहर के जिम्मेदार नागरिक पात्रा व्यक्तियों एवं परिवारों की सूची तैयार कर भिजवाएं। चौपदार ने कहा कि संस्थान की टीम को यह शपथ दिलाई गई हैं कि वे जिन परिवारों को राशन खाद्यय सामग्री दे रहे है, उन सभी लोगों को राशन देते समय किसी की भी तरह की फोटो, वीडियो नही बनाएंगे। इस संकट की घड़ी में सम्मान जनक जरूरतमंदों तक उन्हें खाने का इंतजाम करवाकर देना हम सबका मुख्य उदेश्य रहेगा। कोरोना वायरस से लड़ने एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए पुरे शहर में खाद्य सामग्री किट बंटवाने के साथ-साथ प्रशासन और सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना भी शत-प्रतिशत करने एवं कोराना से संबंधित अनेक जानकारियां एवं लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कोराना से यु़द्ध लड़ते हुए जरूरतमंद लोगों तक किट पहुंचा रहे करीब 50 कोराना योद्धा- कोरोना योद्धाओं के जरिये संस्था द्वारा खाद्य सामग्री सप्लाई के लिए शहर के सभी 60 वार्डो में करीब 50 कोराना योद्धाओं द्वारा कोराना से बचने के लिए सावधानियों का ध्यान रखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए दो व्यक्तियों की टीम बनाकर सभी वार्डो में लगाई गई हैं, जिनके पास गाड़ी के माध्यम से खाद्य सामग्री के किट तैयार कर भिजवा दिए जाते है, वे चिन्हित पात्रा एवं जरूरतमंद परिवार के घर-घर जाकर उन सभी परिवारों को घर पर ही राशन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व पार्षद अली हसन (बाबू भाइ) के नेतृत्व में समाजिक कार्यक्रर्ता इमरान राईन, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, सलीम मोती, जावेद राईन, यूनुस रंगरेज, एडवोकेट ईरशाद फारूकी, एडवोकेट अख्तर, गणेश बौरा, संजय योगी, जब्बार डायर, मनवर चोपदार, पार्षद आजम भाटी, पार्षद यूनूस रहमानी, बबलू निर्बाण, राजू डिगरवाल, पाषर्द सफीक, मौलाना हसनैन, तनवीर चौधरी, असलम कुरैशी, गयास रहमारनी, पार्षद सलीम कबाड़ी, एजाज अहमद, फिरोज खत्राी, साकिर गहलोत सहित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, ओलमाएं इकराम तथा अनेक समाजिक कार्यकर्ता कोराना योद्धाओं के रूप में खाद्य राशन सामग्री वितरित करने में लगे हुए है।
संस्था की मदद करते हुए परिवारों का चिन्हिकरण कर पार्षद घर-घर पहुंचा रहे किट- डीएससीएच एजुकेशन सोसायटी ने नगर परिषद झुंझुनू के पाषर्दो तथा पूर्व पार्षदों की मदद से 60 वार्डो में जरूरतमंद परिवारों में पात्रा व्यक्तियों का चिन्हिकरण करवाया। वर्तमान एवं पूर्व पार्षदों ने उन परिवारों तक घर-घर जाकर प्रतिदिन किट पहुंचाने बिड़ा उठाते हुए आगे आकर एक नई पहल की है। वार्ड 34 के पार्षद प्रतिनिधि आजम भाटी ने बताया कि डॉ. एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी ने जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाद्य किट पहुंचाकर पूर्व की तरह कोराना से लड़ने के लिए लोगों को घर में रहने के प्रति प्रेरित करते हुए किट पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

Related Articles

Back to top button