लॉकडाउन के दौरान
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने लॉकडाउन के दौरान समस्त निजी/ सार्वजनिक कारखानों, उद्योगों, ईंट भट्टों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधक/ नियोजकों को अपने संस्थान में कार्यरत विभिन्न राज्यों/ जिलों के श्रमिकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। श्रम कल्याण अधिकारी अरूणा शर्मा ने बताया कि सभी नियोक्ता अपने श्रमिकों को भोजन, पानी, आवासीय व चिकित्सा सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था अपने स्तर पर करेंगे तथा श्रमिकों को कार्यमुक्त नहीं कर वर्क फ्रॉम हॉम की सुविधा प्रदान करेंगे। नियोक्ता अपने श्रमिकों को नियत तिथि को बिना कटौती के पारिश्रमिक/ वेतन देंगे। जिले में लॉकडाउन के दौरान कोई मकान मालिक किसी श्रमिक से मकान खाली नहीं करवा सकते हैं एवं एक माह का किराया नहीं मांगेंगे। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित प्रबंधक/ नियोजक/ मकान मालिक के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।