झुंझुनूताजा खबर

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 30 नवंबर को पैतृक गांव किठाना में

पीएचसी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे

झुंझुनूं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार जगदीप धनखड़ अपने पैतृक गांव किठाना आएंगे। उनका यहां पर 30 नवंबर को आने का कार्यक्रम है। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जगदीप धनखड़ के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार झुंझुनूं दौरा बनने पर झुंझुनूं के लोगों में उत्साह है। यहीं कारण है कि अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। किठाना में वे पीएचसी के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ गांव पहुंचे। उन्होंने झुंझुनूं सीएमएचओं डॉ सीएल गुर्जर तथा चिड़ावा ब्लॉक सीएमएचओं डॉ संतकुमार जांगिड़ के साथ तैयारियों का जायजा लिया। धनखड़ ने बताया कि नए भवन का लोकार्पण करने के बाद राज्यपाल का सम्मान समारोह सामने स्कूल में रखा गया है। इस कार्यक्रम में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के अलावा अन्य कई कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे। सीएमएचओं डॉ सीएल गुर्जर ने बताया कि अब तक यह पीएचसी एक अस्थायी भवन में चल रही थी। लेकिन अब करीब पौने दो करोड़ रुपए की लागत से सरकार ने नया भवन बना दिया है साथ ही चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के आवास भी बनाए गए है। पीएचसी को नया भवन मिलने के बाद पास पड़ौस की करीब 25 हजार की आबादी को इसका सीधा सीधा फायदा मिलेगा। साथ ही यहां पर चिकित्सक की 24 घंटे सुविधा मिलेगी। करीब सात साल पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के वक्त आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन रणदीप धनखड़ ने ही गांव में यह पीएचसी स्वीकृत करवाकर उसे शुरू करवाया था। इसके बाद अब धनखड़ के ही प्रयासों से इसका काम पूरा हुआ और अब यह पीएचसी खुद के भवन में चलेगी।

Related Articles

Back to top button