पशुधन सहायक भर्ती निकलवाने व 2018 भर्ती को पूर्ण करने के लिए
झुंझुनू, पशुचिकित्सा तकनीकी कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष बनवारी लाल बुनकर ओर महासचिव अमृत लाल सामरिया के नेतृत्व में बेरोजगार पशुधन सहायक संघर्ष समिति के प्रदेश प्रवक्ता सुनिल चौधरी ने पशुधन सहायक भर्ती निकलवाने ओर 2018 पशुधन सहायक भर्ती के विज्ञापित सभी पदों को भरने के लिए पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा। सुनिल चौधरी झुन्झुनू ने बताया की पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के लगभग 3500 पद, पशुधन परिचर, सफाईकर्ता ओर जलधारी के कुल स्वीकृत पदों में से 90 प्रतिशत पद रिक्त पड़े है तथा पशुधन सहायक भर्ती 2018 में 2112 अभ्यर्थियों को ही न्युक्ति मिली है सभी विज्ञापित पदों को नहीं भरा गया है पशुपालन विभाग में पद रिक्त होने के कारण केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पशुओं में खुर पका मुंह पका जेसे रोगों को मुक्त करने के लिए जो टीकाकरण अभियान चलाएं जा रहे है वो पूर्ण तरिके से समपन्न नहीं हो रहे हैं तथा इसके अलावा कृत्रिम गर्भाधान,बधियाकरण, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, अन्य सभी विभागीय योजनाओं का संचालन सुचारू रुप से नहीं होने के कारण पशुपालकों को विभागीय योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है तथा बिमार पशुओं का समय पर इलाज नहीं होने के कारण पशुओं की मृत्यु दर के आंकड़े दिन प्रति दिन बढते जा रहे। ऐसे में लाखों रुपये खर्च करके पशुधन सहायक कोर्स किए हुए प्रशिक्षित अभ्यर्थियों में रोजगार नहीं मिलने के कारण भारी तनाव है इसलिए प्रदेश के सभी पशुधन सहायक राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री ओर पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया से मांग कर रहे हैं की 2018 पशुधन सहायक भर्ती पूर्ण करते हुए नविन पशुधन सहायक भर्ती निकालें जिससे पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओं का संचालन प्रत्येक गांव ढाणी के प्रत्येक पशुपालक के घर तक हो सके।