चिकित्साताजा खबरशेष प्रदेश

पत्नी बोली घर आ जाओ, टेक्नीशियन बोला – देश सेवा पहले

हालांकि 4 साल से है ठेके पर

जयपुर, कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने मानव जाति पर आए इस संकट के लिये अपने आप को समर्पित किया हुआ है। इसकी एक बानगी SMS अस्पताल जयपुर में देखने को मिली। सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना पोजिटिव मरीजों की ECG कर रहे टेक्नीशियन रतन लाल स्वामी से मिले तो पता लगा कि जब सब जगह कोरोना का प्रभाव आया और रतन लाल ने अपने घर बताया कि मेरी ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी है तो पत्नी बोली ठेके पर ही तो काम कर रहे हो, घर आ जाओ। इस पर रतन लाल ने जो बोला वो सुनकर आप भी फक्र करेंगे। स्वामी बोले मैं तभी घर आऊंगा, जब कोरोना खत्म हो जाएगा। मुझे पहले मेरा चिकित्सा कर्मी होने का धर्म निभाना है। हालांकि रतन लाल स्वामी ने बातचीत में बताया कि हमें 4 साल हो गए काम करते हुए लेकिन सरकार ने हमे स्थायी नियुक्ति नही दी है अगर सरकार हमें नियुक्ति दे दे तो बहुत बड़ा उपकार होगा और हमे प्रोत्साहन मिलेगा। सीकर के सांवलपुरा के रहने वाले स्वामी ने बताया कि वे रोज लगभग 25 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की ECG करते हैं।

Related Articles

Back to top button