झुंझुनूताजा खबरशेष प्रदेश

खेतड़ी की लाडो कर रही है एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की ECG

झूंझुनूं जिले के खेतडी कस्बे की बेटी मनीषा

जयपुर, राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में झूंझुनूं जिले के खेतडी कस्बे की बेटी पॉजिटिव मरीजो की ECG कर रही है। खेतड़ी के चारावास की बेटी मनीषा ईसीजी टेक्नीशियन का कोर्स कर रही थी। कोरोना वार्ड में लगी एक टेक्नीशियन ने ये कहकर कार्य ही छोड़ दिया कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी नही कर सकती। जब ये सीट खाली हुई और मनीषा को पता चला तब मनीषा ने एसएमएस चिकित्सा अधीक्षक से मिलकर वार्ड में ड्यूटू लगाने के लिये निवेदन किया। इस पर चिकित्सा अधीक्षक मीणा ने उनको ड्यूटी दे दी। बातचीत में मनीषा ने कहा कि झुंझुनूं बहादुरों का जिला है और मुझे बहादुरी दिखाने का मौका मिला तो मैं क्यों नही दिखाती? मनीषा ने बताया कि मैं ड्यूटी के बाद से घर एक बार भी नही गयी हूँ। मैं रोज लगभग 20 -25 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की ईसीजी कर रही हूँ। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार भी हमारे लिये बहुत कुछ कर रही है। चिकित्सा हमारा प्रथम कार्य है, मैं कोरोना पीड़ितों की सेवा करूंगी। उन्होंने जल्द ही इस बीमारी से जितने की बात कही।

Related Articles

Back to top button