नगली गुजरान के रघुवीर गुर्जर की हत्या के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक से मिला प्रतिनिधिमंडल
झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर उदयपुरवाटी क्षेत्र के नगली गुजरान निवासी रघुवीर गुर्जर की हत्या के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि पाटोली और पीपलखेड़ा के आंदोलन को गुर्जर समाज दोहरा देगा यदि शीघ्र ही इस मामले में 2 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो। इस मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए युवा राजस्थान गुर्जर महासभा के धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि 35 वर्षीय रघुवीर गुर्जर की डेड बॉडी चनाना में मिली थी जिसका मुकदमा चिड़ावा थाने में दर्ज करवाया गया था। हमने संदिग्ध लोगों के नाम लिखवा दिए थे लेकिन इतने दिन गुजरने के बाद भी आज तक ना तो इस संबंध में कोई कार्रवाई हुई है और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसी को लेकर आज हम जिला पुलिस अधीक्षक से मिलने आए हैं जिला पुलिस अधीक्षक ने हमें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही नई टीम का गठन किया जाएगा और इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इस अवसर पर युवा महासभा के धर्मपाल गुर्जर ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 2 दिन में ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं होती है तो संपूर्ण जिले को बंद कर दिया जाएगा और आंदोलन को उग्र किया जाएगा। साथ ही इन्होने इस अवसर पर पाटोली और पीपल खेड़ा आंदोलन को दोहराने की बात भी कही। उन्होंने आरोप लगाया कि संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल निकाल कर पुलिस तत्काल से कार्रवाई करवाती तो अभियुक्त अभी तक सलाखों के पीछे होते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस अवसर पर अनेक गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।