चुरूताजा खबर

नगर परिषद में 36 जनों को वितरित किये पट्टे

52.60 लाख रुपए की लागत से आई रोड स्वीपर मशीन का उदघाटन किया

चूरू, नगर परिषद में पट्टा वितरण समारोह में पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सभापति पायल सैनी आदि ने 36 पट्टाधारकों को पट्टे वितरित किये गये।इस अवसर पर अतिथियों ने 52.60 लाख रुपए की लागत से आई रोड स्वीपर मशीन का उदघाटन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया ने कहा कि शहर की साफ-सफाई व सड़क निर्माण का कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है। उन्होंने पार्षदों को हिदायत दी कि जनता की मदद के लिए आगे आकर कार्य करें। रोड स्वीपर मशीन आने से सफाई कार्य में और ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शहर में जोनल प्लान लाने की तैयारी कर ली गई है जिससे कि जो काम 10 दिन में होता था, वो काम अब 5 दिन में होगा। समारोह को सम्बोधित करती हुई सभापति पायल सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री व पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के प्रयासों से आई रोड स्वीपर मशीन से शहर की सड़कों की सफाई व्यवस्था अच्छे रूप से होगी। यह रोड स्वीपर मशीन सिर्फ एक चालक ही ऑटोमेटिक सड़कों की सफाई कर देगा तथा सारा कचरा साफ कर शहर से बाहर कचरों का निस्तारण कर देगा। उन्होंने पट्टा प्राप्त करने वाले अभियार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मंशा अनुसार शहर में राज्य सरकार की जन कल्याण योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार की लाभकारी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई इन्दिरा रसोई के कारण राज्य में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। सभापति पायल सैनी ने कहा कि आज नगर परिषद में शहरवासियों को पट्टे मिलने पर उनके मन में खुशी की लहर दौड़ गई। विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक आयुक्त चैनाराम बेनीवाल ने बताया कि समारोह में अतिथियों ने शहरवासियों को 36 पट्टे वितरित किये। उन्होंने बताया कि आगे भी नगर परिषद द्वारा अगले चरण में पट्टे वितरित किये जायेंगे। समारोह पार्षद मोहम्मद हुसैन निर्बाण, अली मोहम्मद भाटी, पूर्व सभापति चांद मोहम्मद छींपा, अनिश खान, अंजनी शर्मा, युसुफ खां, संजय भाटी, दीपिका सोनी, बालीबाई, विजय सारस्वत, गोकुल शर्मा, चन्द्रप्रकाश सैनी, सोनू, खालिद कुरेशी, रामेश्वर नायक, तौफिक खान, कुलदीप सैनी, ईस्माईल भाटी, शिवकुमार शर्मा, नुमान सैय्यद, समीमुउला, यासीन, शाहिद, तारिक खान, बाबु मंत्री, आबिद खान, साबीर, सरीफ, मुस्ताक, मजीद खान, आदूराम न्यौल व मनोज भामू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button