मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सैनी समाज कल्याण संस्थान ने विरोध दर्ज करवाते हुए सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं, जयपुर में आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे शांति पूर्वक आंदोलन पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का सैनी समाज कल्याण संस्थान ने विरोध दर्ज करवाया। संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के जनप्रतिनिधियों ने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम एडीएम जेपी गोड़ को ज्ञापन दिया। सैनी समाज कल्याण संस्थान के अध्यक्ष घड़सी राम सैनी ने बताया कि 15 सितंबर को शांतिपूर्ण किए जा रहे आंदोलन को कुचलने के लिए सरकार ने सैनी समाज के 84 लोगों पर मनगठत झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए गए। रात को सोते हुए लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। बलपूर्वक अपना हक मांग रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया। राजस्थान ही नहीं पूरे देश का सैनी समाज इस घटना का विरोध करता है। जिला परिषद के पूर्व उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को सैनी समाज का हक उन्हें देते हुए 11 मांगो को मान लेना चाहिए। जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें तत्काल वापस लेने चाहिए। निर्दोष लोगों पर कार्यवाही करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी में आंदोलन कर रहे लोगों पर लगाएं गए झूठे मुकदमे हटाए जाए। लोकतंत्र में अपना हक मांगना अपराध नहीं है। ज्ञापन देने वालों में घड़सीराम सैनी, बनवारीलाल सैनी, राजेंद्र प्रसाद सैनी, पूर्णसिंह सैनी, महावीर भारती, पार्षद प्रदीप सैनी, मनोज सैनी, सत्यनारायण हलकारा, नथमल गोड़, शीशपाल इस्लामपुर, दीनदयाल सैनी, एडवोकेट फूलचंद सैनी, बलवंत सैनी, ओमप्रकाश सैनी, प्रकाश सैनी, संजय सिंगोदिया सहित सैनी समाज के लोग शामिल थे ।