मलसीसर, कस्बे के सबसे प्राचीन मंदिरों मे से एक श्री नरसिंह भगवान मंदिर मलसीसर में आज पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया जिसमे महिला पुरुष काफी संख्या मै शामिल हुए। सुधीर चौमाल ने बताया कि 400से500 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार पिछले 3 वर्ष पूर्व स्थानिय प्रवासी लोगो के सहयोग से करवाया गया यह मंदिर पूर्व मे जर्जर हालत मे था। श्री नरसिंह भगवान का मंदिर मलसीसर के सबसे प्राचीन मंदिरों मे से एक मंदिर है। कार्यक्रम मे श्री भागवत मर्मज्ञ महेश पाड़ा, देवकीनंदन शास्त्री,लक्ष्मण जी घोडेला द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे मंदिर के पंडित शंकर बावलिया द्वारा पूजा अर्चना कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुनील चोमाल, अरूण कोसिक, सावरमल खत्री, बुधराम सैन,अमित व्यास,अली जोशी, सावरमल बावलियां एवं अन्य धर्म प्रेमी मौजूद रहे।