इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से
सूरजगढ़, योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर झुन्झुनूं जिले की तीन प्रतिभा योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी योग शिक्षक पवन कुमार सैनी और योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह खुगांई को 29 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी बतौर विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में भाग लेंगे। लेखक धर्मपाल गाँधी को भी कला एवं संस्कृति, साहित्य, पत्रकारिता व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि 29 सितंबर को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में देश-विदेश के साहित्यकारों और कलाकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से पधारे कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया को भी मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। योग शिक्षक पवन कुमार सैनी, योगाचार्य प्रीतम सिंह खुगांई, योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया और लेखक धर्मपाल गाँधी को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किये जाने की घोषणा पर समाजसेवी इन्द्र सिंह शिल्ला व आकाश योग केंद्र बलौदा और आदर्श समाज समिति इंडिया परिवार के सदस्यों ने खुशी का इजहार प्रकट किया है।