झुन्झुनूं, स्थानीय स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं की छात्रा पायल पुत्री सुनील कुमार कक्षा 9 का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। स्कूल प्राचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इस पुरस्कार के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाता है, जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों द्वारा किए गए विज्ञान आधारित नवाचार व मॉडल पुरस्कार की प्रतियोगिता में शामिल किये जाते है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने चयन होने पर बाल वैज्ञानिक को बधाई दी और मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।